ब्रेकिंग:

राजधानी के चिनहट में चल रही थी नकली देसी शराब की फैक्ट्री, दो गिरफ्तार

अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में नकली देसी शराब की फैक्ट्री चल रही थी।

बुधवार को लखनऊ पुलिस ने फैक्ट्री पर छापा मारकर 75 लाख रुपये की देसी शराब, खाली शीशियां, ढक्कन और अन्य सामान बरामद किया।

पुलिस ने मौके से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

चारु निगम ने बताया कि फैक्ट्री से निर्मित नकली शराब की आपूर्ति लखनऊ सहित आस-पास के जनपदों में होती थी।

इनमें बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, गोंडा, बहराइच और पीलीभीत जैसे जिले शामिल हैं।

पुलिस ने मौके से सौरभ मिश्रा और अनुज जयसवाल को गिरफ्तार किया है।

शराब ठेकेदार आदित्य कुमार समेत गुलशन उर्फ गुल्लू, अभिषेक सिंह उर्फ रिशु सिंह, परेस, विकास, आशुतोष, बबलू, अंकित और अमित फरार हैं.

जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

चिनहट पुलिस ने शराब गिरोह के बड़े गैंग का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की है।

डीसीपी ने बताया कि नकली शराब की फैक्ट्री चिनहट थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में स्थित एक मकान में चल रही थी।

पुलिस ने मौके से 12 ड्रम अपमिश्रित अल्कोहल, 9 जेरिकेन अपमिश्रित अल्कोहॉल, 6 पिपिया अपमिश्रित अल्कोहॉल, 304 पेटी पावरहाउस कंपनी की बोतलें, बार कोड स्टीकर, बोतल सील करने की मशीन समेत अन्य उपकरण बरामद किए हैं।

डीसीपी चारू निगम ने कहा कि लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट नकली शराब कारोबार की रिपोर्ट शासन को भेजेगा।

राजधानी में पिछले काफी समय से अवैध शराब का कारोबार चल रहा था।

आबकारी विभाग की अनदेखी और लापरवाही के चलते लखनऊ सहित कई जनपदों में यह कारोबार फैला हुआ था।

लखनऊ पुलिस अपनी रिपोर्ट आबकारी विभाग के खिलाफ भेजेगा।

ताकि आबकारी विभाग के दोषी अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सके।

Loading...

Check Also

भाकियू { टिकैत } के कार्यकर्ताओं ने तहसील अकबरपुर में तीन कृषि नीति विरोधी कानून की प्रतियां जलाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कानपुर देहात : भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने जिले …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com