नई दिल्ली।
बिग बॉस 13 का ग्रैंड फिनाले शनिवार को होना है. टॉप-6 में सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज गिल, रश्मि देसाई, आरती सिंह और पारस छाबड़ा पहुंचे। इसी बीच खबर आई थी कि पारस छाबड़ा ने 10 लाख रुपये का बैग लेकर शो को बीच में ही छोड़ दिया। उसके बाद आरती सिंह की मम्मी आईं और अपने साथ उन्हें लेकर चली गईं। शो से बाहर होने से पहले उन्होंने सलमान खान के साथ डांस कर अपनी इच्छा पूरी की।
पारस छाबड़ा और आरती सिंह के बाहर होने के साथ ही टॉप-4 दावेदारों में सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज गिल और रश्मि देसाई बच गए। अब खबर है कि बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी शो पर आए और अपने साथ एक कंटेस्टेंट को लेकर गए. उस कंटेस्टेंट का नाम रश्मि देसाई। इस खबर से रश्मि देसाई के फैन्स को निश्चित तौर पर गहरा झटका लगेगा क्योंकि वो खिताब की प्रबल दावेदार थीं।
बिग बॉस 13 के फिनाले में सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज और शहनाज गिल के रूप में टॉप-3 कंटेस्टेंट रह गए। बाद में शो के होस्ट सलमान खान पंजाब की कैटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज गिल को घर से बाहर का रास्ता दिखा देंगे और इस तरह सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज के बीच खिताबी टक्कर होगी। अंत में दोनों कंटेस्टेंट में से सिद्धार्थ शुक्ला की जीत होगा. इस तरह बिग बॉस 13 का विनर के नाम का ऐलान हो जाएगा।