अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए आधुनिकीकरण योजना का लाभ लेने वाले सभी 7,442 मदरसों की जांच करवाने की घोषणा कर दी है। कुछ जिलों में कागजों में चल रहे फर्जी मदरसों की शिकायत मिलने के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है।
केंद्र सरकार मदरसों के लिए एक योजना चलाती है। मदरसा आधुनिकीकरण योजना के अंदर मुस्लिम बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने पर जोर दिया जाता है। इसके लिए हर एक मदरसे में तीन अतिरिक्त शिक्षक भी रखे जाते हैं। उसमें स्नातक शिक्षकों को छह हजार और परास्नातक शिक्षकों को 12 हजार रुपये सैलरी दी जाती हैं। यूपी सरकार भी इन शिक्षकों को अपनी तरफ से ज्यादा मानदेय देती है। इन मदरसों में कुल 21126 शिक्षक पढ़ाते हैं।
ऐसी शिकायतें आई थीं कि एक ही सोसाइटी द्वारा बहुत से मदरसों का संचालन हो रहा था। अब इस बार योगी सरकार को अमरोहा, गोंडा और कुशीनगर को लेकर फर्जी मदरसों की शिकायतें मिली हैं, ऐसे में सभी मदरसों की विस्तृत जांच करवाई जा रही है। इस सब के साथ मदरसों में शिक्षा कैसी चल रही है, इसकी जांच भी करवाई जाएगी।