ब्रेकिंग:

योगी ने रक्षाबंधन पर प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं

अशाेेेक यादव, लखनऊ। आज देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस बार कोरोना और कई जगहों पर लॉकडाउन होने का कारण इस त्यौहार का रंग फीका पड़ गया है।

इस साल बहनें भाई के कलाई पर राखी बांंधकर कोरोना से बचने की दुआ मांगी, साथ ही इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए पूजा- पाठ भी किया। रक्षाबंधन के इस अवसर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूर्ण पालन किया जाए। पर्व के सभी अनुष्ठान घर पर ही रहकर किए जाएं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के अवसर पर अपने ट्वीट कर इस त्यौहार के महत्व को बताया उन्होनें कहा, “भारतीय संस्कृति सर्वकल्याण की भावना से ओतप्रोत है। स्नेह-पर्व ‘रक्षाबंधन’ इसी शुभ भावना का प्रतिमान है।

श्रावण पूर्णिमा के सुअवसर पर बहन-भाई, गुरु-शिष्य, मनुष्य-प्रकृति सहित सभी के परस्पर सुखद, स्नेहिल व सद्भावनापूर्ण संबंधों हेतु प्रभु से प्रार्थना है।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

सीएम योगी ने आगे कहा है कि रक्षाबंधन भाई-बहन के पारस्परिक प्रेम, स्नेह व विश्वास का त्यौहार है। यह पर्व कर्तव्य, आत्मीयता, त्याग, सामाजिक एकता व सद्भाव की भावना का प्रतीक है।

दूसरा ट्वीट कर सीएम योगी ने कहा है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले तीन सालों की तरह इस साल भी रक्षाबंधन पर्व पर यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की सभी श्रेणी की बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा देने के निर्देश दिए हैं।

इसके तहत 2 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे से 3 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे के बीच 24 घंटे यह सुविधा दी जाएगी। इस पुष्टि यूपी सरकार के प्रवक्ता ने की।

बता दें,  रक्षाबंधन का त्यौहार श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। श्रावण मास में ऋषिगण आश्रम में रहकर अध्ययन और यज्ञ करते थे। श्रावण पूर्णिमा को मासिक यज्ञ की पूर्णाहुति होती थी।

यज्ञ की समाप्ति पर यजमानों और शिष्यों को रक्षासूत्र बांधने की प्रथा थी, जिसका पालन रक्षाबंधन के रूप में भी किया जाता है। रक्षाबंधन का त्यौहार समाज में प्रेम और भाईचारा बढ़ाने का कार्य भी करता है। 

Loading...

Check Also

मंत्री जयवीर सिंह एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का जायजा लिया

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ / प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com