ब्रेकिंग:

यूपी: सीएम योगी ने भिंड हादसे पर जताया शोक, अधिकारियों को दिया ये निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश के भिंड में हुए सड़क दुर्घटना पर शोक जताया है। सीएम योगी ने हादसे में मारे गए लोगों की पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मध्य प्रदेश सरकार के अधिकारियों से समन्वय करते हुए इस दुर्घटना में घायल हुए प्रदेश के निवासियों के उपचार की समुचित व्यवस्था कराएं।

इस हादसे में दिवंगत हुए प्रदेश के मृतकों के पार्थिव शरीर को राज्य में उनके गृह जिले तक पहुंचाने की व्यवस्था कराएं। गौरतलब है कि भिंड जिले के गोहद क्षेत्र में शुक्रवार सुबह ग्वालियर से बरेली आ रही बस डंपर से टकरा गई। हादसे में सात लोगों की मृत्यु हो गयी और 16 घायल हो गए।

Loading...

Check Also

ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन ने किया कम्बल वितरण

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी , लखनऊ। ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन (एन.जी.ओ.) द्वारा जरूरतमंदों को कम्बल वितरण का …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com