ब्रेकिंग:

यूपी: संक्रमण दर घटी, आर्थिक गतिविधियां पकड़ रहीं रफ्तार: वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा है कि कोरोना काल में प्रभावित हुईं आर्थिक गतिविधियां फिर रफ्तार पकड़ रही हैं। संक्रमण की दर तेजी से घट रही है।

संक्रमण के घटने से कर-करेत्तर राजस्व में सरकार को अक्टूबर में पिछले साल के मुकाबले 20.6 प्रतिशत अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। वित्तमंत्री ने बताया कि कर-करेत्तर राजस्व वाली प्रमुख मदों में अक्टूबर में 10672.79 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है।

पिछले वर्ष 2019-20 के अक्टूबर में 8844.35 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। तुलनात्मक रूप से 1828.44 करोड़ रुपये का अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है।

सोमवार को भैया दूज के अवसर पर साहूकारा निवासी बहन सुधा मेहरा से उनके घर पर टीका कराने के बाद वित्तमंत्री राजकीय हेलीकाप्टर से महोबा जाने के लिये पुलिस लाइंस पहुंचे थे। हेलीकाप्टर में बैठने से पहले कुछ देर मीडिया से बात करते हुए वित्तमंत्री ने बताया कि जीएसटी मद में अक्टूबर में 3795.44 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है।

वर्ष 2019-20 के अक्टूबर में 3312.28 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त मिला था। इस वर्ष का राजस्व पिछले वर्ष से 483.16 करोड़ रुपये अधिक है। वैट के तहत अक्टूबर की प्राप्ति 1802.83 करोड़ रुपये है। पिछले साल अक्टूबर में 1504.44 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था।

इसमें भी इजाफा हुआ है। इस दौरान वित्तमंत्री के समक्ष 300 बेड अस्पताल शुरू कराने का मुद्दा उठाया। तब उन्होंने 300 बेड अस्पताल को जल्द शुरू कराने की बात कही। बोले, कोविड अस्पताल शुरू हो चुका है। उन्होंने अगले साल में कोरोना वैक्सीन आने की बात कही है। वित्तमंत्री से मिलने भाजपा महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोरा समेत अन्य भाजपा नेता भी पहुंचे थे।

बरेली। सोमवार सुबह वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना के बरेली आने का प्रस्तावित कार्यक्रम एक्सप्रेस ट्रेन से था लेकिन वह शाहजहांपुर से कार से बरेली पहुंचे। भाई दूज के पर बड़ा बाजार स्थित साहूकारा में अपनी बहन सुधा मेहरा और बहनोई ध्रुव मेहरा के घर पहुंचे।

इस दौरान बहनोई ध्रुव मेहरा, गुरु मेहरोत्रा, डा. रवि मेहरा समेत अन्य ने वित्तमंत्री का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इसके बाद वित्तमंत्री ने बहन से अपना टीका कराया। बहनोई समेत अन्य परिजनों से बातचीत की। करीब घंटेभर रुकने के बाद वह कार से पुलिस लाइंस पहुंचे।

इधर, इससे पहले फरीदपुर क्षेत्र में भुता बाईपास पर पूर्व उप सभापति एवं पार्षद अतुल कपूर ने वित्तमंत्री को रिसीव किया। इसके बाद वह अतुल कपूर के साथ जनकपुरी स्थित उनके घर पहुंचे। कुछ देर रुककर जलपान किया। इसके बाद बहन के घर गये।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com