ब्रेकिंग:

यूपी में 10 फरवरी से खुल रहे हैं स्कूल, बच्चों को मिलेगा मिड-डे मील, कैंटीन रहेंगी बंद

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में क्लास 1 से 8 तक के स्कूल 10 फरवरी से खुल रहे है। इसको लेकर यूपी सरकार ने शनिवार को गाइडलाइन जारी की। इनमें सभी प्राइवेट प्राइमरी स्कूलों के साथ परिषदीय और अपर प्राइमरी स्कूल शामिल हैं। गाइडलाइन के अनुसार, हर क्लास में 50 फीसदी स्टूडेंट्स ही मौजूद रहेंगे और सभी बच्चों को मिड-डे मील दिया जाएगा। हालांकि इस दौरान स्कूल की कैंटीन बंद रहेगी। 

यूपी सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक, कक्षावार दिन तय किए गए हैं। क्लास 6 के स्टूडेंट्स सोमवार व गुरुवार, क्लास 7 के स्टूडेंट्स मंगलवार व शुक्रवार और क्लास 8 के स्टूडेंट्स बुधवार व शनिवार को स्कूल जाएंगे। इसी तरह क्लास 1 और 5 के स्टूडेंट्स सोमवार व गुरुवार को, कक्षा 2 व 4 के मंगलवार व शुक्रवार को और कक्षा 3 के बुधवार व शनिवार को स्कूल जाएंगे।

अभिभावकों की लिखित अनुमति के बाद ही छात्र-छात्राओं को स्कूल में पढ़ने की इजाजत होगी। कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल 10 फरवरी से और कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल 1 मार्च से खुल जाएंगे।

सभी जिलाधिकारियों को भेजे गए निर्देश में साफ किया गया है कि स्कूल खोले जाने पर विद्यालय प्रबंध समिति व शिक्षक आकस्मिक सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होंगे। जहां स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा है, वहां 2-2 पालियों में क्लास चलाई जाएंगी। यदि क्लास का साइज कम है तो कंप्यूटर कक्ष, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला आदि का इस्तेमाल कक्षा के तौर पर किया जाएगा।

सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों में मिड-डे मील भी दिया जाएगा। भोजन वितरण से पहले स्टूडेंट्स को निर्धारित दूरी का अंतराल रखते हुए साबुन से हाथ धुलवाया जाएगा। हाथ धुलने के बाद उसे पोछने के बजाय हवा में सुखाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। स्कूल की कैंटीन बंद रहेगी। स्कूल में बाहरी खाद्य सामग्री बेचने से रोका जाएगा। 

ये भी निर्देश-
– अधिकतम उपस्थिति के लिए सभी पुरस्कारों को हतोत्साहित किया जाए
– स्कूल असेम्बली कक्षाओं में ही होगी
– किसी भी तरह का आयोजन स्कूल में नहीं होगा
– कोविड 19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाए
– नोटिस बोर्ड पर साफ-सफाई, मॉस्क, सुरक्षा आदि के पोस्टर लगाए जाएं
– जो बच्चे स्कूल न आएं, उनके लिए अध्ययन की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com