ब्रेकिंग:

यूपी में 1 नवम्बर से चलेगा मतदाता बनाने का अभियान : मुख्य निर्वाचन अधिकारी

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश के सभी ​विधानसभा क्षेत्रों में 1 नवम्बर से विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू किया जा रहा है।

इसके साथ ही मतदाता सूची का भी प्रकाशन किया जाएगा। 30 तक मतदाता सूची में नाम देखकर दावे और आपत्तियां की जा सकती हैं। 5 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने शनिवार को जनपथ स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को दी।

उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पात्र एवं छूटे लोग मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके लिए आनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है।

मोबाइल पर भी वोटर हेल्पलाइन ऐप से जुड़कर मतदाता बनने के लिए आवेदन किया जा सकता है। मतदाता बनने और संशोधन के लिए वेबसाइट www.voterportal.eci.gov.in या www.nvsp.in पर जाकर लॉग—इन कर सकते हैं। साथ ही मतदाता हेल्पलाइन 1950 की मदद ली जा सकती है।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com