अशोक यादव, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आश्वासन देते पत्र लिखा कि यूपी में रहने वाले दिल्ली के सभी निवासियों की देखभाल उत्तर प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है।
इसके साथ योगी आदित्यनाथ ने पत्र में यह भी लिखा है कि दिल्ली में रह रही उत्तर प्रदेश की जनता का स्वास्थ्य, सुरक्षा व अन्य जरूरतों का दिल्ली सरकार पूरा जिम्मेदारी उठाने का भरोसा दें।
देशभर में लॉकडाउन में के चलते यूपीवासियों के हितों को लेकर सीएम योगी ने यह बड़ी पहल की है। सीएम ने उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए अरविंद केजरीवाल के अलाव देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। देश के अन्य मुख्यमंत्रियों को भी यूपी वासियों का ध्यान रखने के लिए अनुरोध किया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा करने आज दोपहर नोएडा जाएंगे। जानकारी के मुताबिक सीएम सीएम योगी दिल्ली से पलायन करने वाले यूपी के श्रमिकों की समस्याओं को समझेंगे, वहीं सीएम दिल्ली स्थित कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण करेंगे। वे आज दिल्ली में रात्रि विश्राम करेंगे और कल गाजियाबाद व मेरठ का दौरा करेंगे।