ब्रेकिंग:

यूपी में नहीं थम रहा है कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में मिले 11,089 नये संक्रमित

अशाेक यादव, लखनऊ। प्रदेश में नये कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 11 हजार 89 मामलें सामने आये है। जबकि इस दौरान 543 लोग कोरोना संक्रमित से ठीक हो चुके है। इसके साथ ही अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मौजूदा समय में एक हजार 416 कोरोना संक्रमित प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे है।

प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 44 हजार 466 हो गई है, इनमें से 43,050 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को यहां बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,05,309 सैम्पल की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 9,50,58,609 सैम्पल की जांच की गयी हैं। कल विभिन्न जनपदों से आरटी-पीसीआर जांच के लिए 1,35,139 सैम्पल भेजे गये है।

उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 10 जनवरी तक 13 करोड़ 29 लाख 81 हजार 915 लोगों को पहली वैक्सीन की पहली डोज तथा सात करोड़ 99 लाख 78 हजार 343 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है।

15 से 18 वर्ष के किशोरों को अब तक 29 लाख 40 हजार 921 वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कल से प्रदेश में प्रीकॉशन डोज देना प्रारम्भ हो गया है। कल 10 जनवरी को 59 हजार 696 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने कहा कि सामान्य बीमारियों के लिए ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से घर बैठे चिकित्सकों से सलाह ले सकते है।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com