ब्रेकिंग:

यूपी में टीजीटी पीजीटी शिक्षकों की 15000 से ज्यादा भर्तियां

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज ने टीजीटी पीजीटी शिक्षकों की 15508 वैकेंसी निकाली है। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के 12913 और प्रवक्ता के 2595 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन www.upsessb.org पर जाकर किया जा सकता है।

आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर है। टीजीटी और पीजीटी पद की परीक्षाएं अलग-अलग तिथियों में होगी इसलिए योग्य अभ्यर्थी दोनों पदों के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं। टीजीटी-पीजीटी शिक्षकों की भर्ती चार साल बाद जबकि प्रधानाचार्यों की नियुक्ति प्रक्रिया सात साल बाद शुरू होने जा रही है। पहली बार इन भर्तियों में आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के अभ्यर्थियों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। 

यहां जानें टीजीटी पीजीटी भर्ती से जुड़ी अहम बातें – 
1. टीजीटी संवर्ग के प्रत्येक विषय के सापेक्ष एक ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा, हालांकि एक से अधिक विषय में अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं। भाषा सम्बन्धी प्रश्न पत्र उसी भाषा में होंगे यथा हिन्दी का प्रश्न पत्र हिन्दी में, संस्कृत का प्रश्न पत्र संस्कृत में, अंग्रेजी का प्रश्नपत्र अंग्रेजी में, तथा उर्दू का प्रश्नपत्र उर्दू में होगा। 

2. टीजीटी भर्ती – महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन (भाग-1) पंजीकरण प्रारम्भ की तिथि: 29.10.2020
ऑनलाइन शुल्क जमा करन के लिए प्रारम्भ तिथि: 29.10.2020
ऑनलाइन आवेदन (भाग-1) पंजीकरण की अन्तिम तिथि: 27.11.2020
ऑनलाइन शुल्क जमा करने के लिए अन्तिम तिथि: 27.11.2020
ऑनलाइन आवेदन (भाग-2) सबमिट करने की अन्तिम तिथि: 30.11.2020 

3. चयन 
– टीजीटी पद पर चयन मात्र लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 
– पीजीटी पद पर चयन लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा के आधार पर 85 प्रतिशत अंक होंगे। 10 फीसदी इंटरव्यू के आधार पर होंगे। 

4. प्रवक्ता भर्ती – महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन (भाग-1) पंजीकरण प्रारम्भ की तिथि: 29.10.2020
ऑनलाइन शुल्क जमा करने हेतु प्रारम्भ तिथि: 29.10.2020
ऑनलाइन आवेदन (भाग-1) पंजीकरण की अन्तिम तिथि: 27.11.2020
ऑनलाइन शुल्क जमा करने के लिए अन्तिम तिथि: 27.11.2020
ऑनलाइन आवेदन (भाग-2) सबमिट करने की अन्तिम तिथि: 30.11.2020 

5. टीजीटी और पीजीटी के लिए आवेदन शुल्क
1 सामान्य वर्ग:  700 साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 750 रुपए
2 इडब्लूएस: 400  साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 450 रुपए
3 अन्य पिछड़ा वर्ग:  700 साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 750 रुपए
4 अनुसूचित जाति: 400  साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 450 रुपए
5 अनुसूचित जन जाति: 200  साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 250 रुपए

6. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में एडेड कॉलेजों में पूर्व से कार्यरत तदर्थ शिक्षकों से भी ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।

7. दोनों पदों के लिए आयु सीमा: –
आयु 01 जुलाई 2020 को 21 वर्ष से कम न हो।

8. वेतनमानः-
टीजीटी शिक्षक संवर्ग  44900-142400, पे लेवल 7, ग्रेड पे 4600 
पीजीटी का वेतनमान –  47600-151100, पे लेवल 8, ग्रेड पे – 4800 

9. परीक्षा केन्द्रः-
सभी मण्डल के जनपद मुख्यालयों पर ही केन्द्रों का निर्धारण किया जायेगा। अभ्यर्थी को कोई भी परीक्षा केंद्र आवंटित किया जा सकता है। परीक्षा केंद्र समय सारिणी और अनुक्रमांक आदि की सूचना यथा समय दी जायेगी। 

कैसे करें आवेदन 
www.upsessb.org पर ऑनलाइन आवेदन तीन चरणों में होगा। 
(1). पहले चरण में रजिस्ट्रेशन होगा। 
(2). दूसरे चरण में फीस का भुगतान 
(3). तीसरे चरण में फार्म सब्मिशन

ऑनलाइन आवेदन अन्तिम रूप से सबमिट करने के पश्चात उसमें किसी तरह का संशोधन नही किया जा सकेगा। अतः सभी सूचनाएं पूर्ण सावधानी से भरें और अन्तिम रूप से आवेदन सबमिट करने से पहले भरी गई सूचनाओं का सत्यापन कर लें। 

आवेदन में किसी तरह की कोई दिक्कत आने पर प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 10:00 बजे से शाम 5 बजे तक तक चयन बोर्ड के हेल्पलाइन नम्बर 0532-2466851 तथा 8299325775 पर सम्पर्क कर सकते है। 

Loading...

Check Also

यूपी एनसीसी वर्ष 1857 में शहीद सैनिकों एवं नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए चलाएगा साइकिल अभियान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय गणतंत्र के 75वें वर्ष में, यूपी एनसीसी निदेशालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com