ब्रेकिंग:

यूपी: जेपी नड्डा का दो दिवसीय दौरा कल से, अवध से लेकर ब्रज तक करेंगे चुनावी मंथन

अशाेक यादव, लखनऊ। साल 2022 में उत्तर प्रदेश में होने विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सात व आठ अगस्त को दो दिनी दौरे पर यूपी पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह अवध से लेकर ब्रज तक चुनावी रणनीति तैयार करेंगे।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने बताया, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सात अगस्त को लखनऊ पहुंचेंगे। इसके बाद वह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पार्टी द्वारा आयोजित प्रदेश के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष यहीं पर पार्टी के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों की बैठक को भी संबोधित कर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। इसके बाद भाजपा मुख्यालय में संगठनात्मक बैठकों में उपस्थित पदाधिकारियों व अन्य प्रमुख नेताओं का मार्गदर्शन करेंगे।


उन्होंने बताया, नड्डा आठ अगस्त की सुबह राजधानी लखनऊ से आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे। आगरा में पार्टी द्वारा आयोजित चिकित्सक (कोरोना वारियर्स) के सम्मेलन को संबोधित करेंगें साथ ही पार्टी द्वारा आयोजित विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन करेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष आगरा से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। ज्ञात हो कि भाजपा 2022 में सत्ता पर दोबारा काबिज होने के लिए सारे प्रयास कर रही है। बूथ स्तर से लेकर प्रदेश पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति बनाई जा रही है।

इसी क्रम भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष पिछले दिनों यहां प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह सहित कोर कमेटी के साथ बैठक कर चुके हैं। प्रदेश कार्यसमिति में भी 2022 की चुनावी रणनीति बनी। इसके बाद जब दिल्ली में यूपी के सांसदों के साथ बैठकें भी हो चुकी है। पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड पर आ गयी है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com