ब्रेकिंग:

यूपी चुनाव 2022: 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर कल थम जाएगा प्रचार, 27 को होगा मतदान

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर शुक्रवार को सायं छह बजे प्रचार अभियान थम जायेगा। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने गुरुवार को बताया कि पांचवें चरण में प्रदेश के 12 जनपदों की 61 विधानसभा सीटों के लिए प्रातः 7ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक मतदान करने का समय निर्धारित है।

पांचवें चरण के 12 जिलों में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती एवं गोण्डा के 61 विधान सभा क्षेत्रों में मतदान होगा।

उन्होंने बताया कि पांचवें चरण के निर्वाचन हेतु जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर 25 फरवरी, शुक्रवार को सायं 06ः00 बजे प्रभावी रूप से रोक लग जायेगी। पांचवें चरण की 61 सीटों पर कुल 692 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। प्रतापपुर सीट के लिए सबसे अधिक 25, जबकि मिल्कीपुर, पयागपुर, बाराबंकी, जैदपुर, हैदरगढ़, सदर और कादीपुर सीटों के लिए सबसे कम सात-सात उम्मीदवार मैदान में हैं। पिछले चार चरण के चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड सहित अन्य इलाकों की 231 सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद चुनावी प्रक्रिया अब प्रदेश के अवध एवं पूर्वांचल क्षेत्र में प्रवेश कर जायेगी।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी से पिछले चरणाें के चुनाव में कड़ी चुनौती मिलने के बाद अवध और पूर्वांचल क्षेत्र में भाजपा को बढ़त मिलने की उम्मीद है।भाजपा ने अपने प्रचार अभियान में अलगे तीन चरण के चुनाव में विरोधी दलों से बढ़त बनाने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं का इन इलाकों में तूफानी प्रचार चल रहा है। इसके अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी पूर्वांचल क्षेत्र में ताबड़तोड़ प्रचार अभियान में जुटे हैं।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com