ब्रेकिंग:

यूपी चुनाव: राजा भैया ने अखिलेश यादव को दी खुली चुनौती, कही यह बड़ी बात

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर जमकर वार पलटवार करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में सूबे के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा सीट पर तीन दशक से अपनी बादशाहत जमाने वाले निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने सपा प्रमुख व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को खुली चुनौती दे दी है। बता दें कि प्रतापगढ़ जिले में 27 फरवरी को मतदान होना है।

कुंडा सीट पर प्रचार के दौरान कल शुक्रवार को एक सभा में राजा भैया के सब्र का बांध टूट गया और सपा प्रमुख पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव बड़ी गलतफहमी में हैं कि वह सरकार बनाने जा रहे हैं। उनकी गलतफहमी 11 मार्च तक दूर हो जाएगी। इसके बाद उन्होंने अखिलेश यादव के कुंडा में कुंडी लगाने के बयान पर भी अपनी काफी तीखी प्रतिक्रिया दी। राजा भैया ने इस दौरान कहा कि फिलहाल तो कोई माई का लाल ऐसा नहीं है तो कि कुंडा में कुंडी लगा दे। कुंडा में कुंडी लगाने वाला कोई माई का लाल अभी तक तो पैदा नहीं हुआ है।

राजा भैया यहीं नहीं रुके इसके आगे उन्होंने कहा कि किसी भी मंच से हमने अभी तक किसी के खिलाफ भी अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया, लेकिन किसी में भी कोई बात को सहन करने की सीमा होती है। हम भी काफी दिन से सहन कर रहे थे, जब अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ की सभा में कहा था कि कुंडा में इस बार तो कुंडी लगवा देंगे। राजा भैया ने कहा कि कुंडा में रविवार को मतदान है और इसके परिणाम आने के बाद अखिलेश यादव को भी अहसास हो जाएगा। उनकी सारी गलतफहमी भी दूर हो जाएगी।

कुंडा से पहली बार अपनी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से चुनाव के मैदान में उतरे रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने प्रतापगढ़ के बाबा गंज से अपनी पार्टी के प्रत्याशी बाबा सरोज को भी उतारा है। बाबा सरोज भी रघुराज प्रताप सिंह के समर्थन से बीते दो बार से विधायक हैं।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com