अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज सोमवार को बिजनौर में होने वाली रैली खराब मौसम के चलते रद्द करनी पड़ी। इस पर विपक्षी दल के नेताओं ने चुटकी लेते हुए तंज कसा है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी ने पीएम मोदी की इस रैली को लेकर तंज कसा है। रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि बिजनौर में धूप खिली हुई है, लेकिन भाजपा का मौसम खराब हो गया है और पीएम को वर्चुअल संबोधन करना पड़ा।
दरअसल यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पीएम मोदी पहली बार यहां फिजिकल रैली को संबोधित करने वाले थे। हालांकि बाद में खराब मौसम का हवाला देकर फिजिकल रैली की जगह प्रधानमंत्री मोदी ने जन चौपाल को वर्चुअली संबोधित किया।
जयंत चौधरी ने इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘गर्मी’ वाले बयान पर एक बार फिर से अपने ही अंदाज़ में निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह चाह रहे हैं कि ठंडे हो जाओ, लेकिन यहां तो बहुत गर्मी है। उन्होंने जाते-जाते यहां तक कह दिया कि भाजपा का मौसम अब खराब हो गया।