ब्रेकिंग:

यूपी चुनाव: अंबेडकरनगर से निर्वाचित विधायकों ने की अखिलेश से मुलाकात

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अंबेडकर नगर जिले की सभी पांच सीटें जीतने का करिश्मा करने वाले समाजवादी पार्टी  विधायकों ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। पार्टी के प्रदेश दफ्तर में अखिलेश यादव से मुलाकात करने वालों में लालजी वर्मा, राममूर्ति वर्मा, त्रिभुवन दत्त, राकेश पांडेय और राम अचल राजभर शामिल हैं।

इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष ने सभी निर्वाचित विधायकों को बधाई देते हुये अंबेडकरनगर की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि सपा ने इससे पहले वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में जिले की पांचों सीटों पर जीत दर्ज की थी वहीं वर्ष 1993 तथा वर्ष 2007 में बहुजन समाज पार्टी ने जिले में क्लीन स्वीप किया था।

टांडा से पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा, अकबरपुर से पूर्व मंत्री रामअचल राजभर, कटेहरी से पूर्व मंत्री लालजी वर्मा, जलालपुर से पूर्व सांसद राकेश पाण्डेय व आलापुर से पूर्व सांसद त्रिभुवनदत्त को विजयी हुये हैं। चुनाव से पहले बसपा से निष्कासित होने पर लालजी वर्मा और राम अचल राजभर ने सपा की सदस्यता ग्रहण की थी। एक जमाने में अंबेडकरनगर को बसपा का गढ़ माना जाता था मगर इस चुनाव में उसे सिर्फ मायूसी हाथ लगी है।

 
 
Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com