ब्रेकिंग:

यूपी: अब कांच की बोतलों में बिकेगी देशी शराब, उद्यमियों के बहुरेंगे दिन

अशाेक यादव, लखनऊ। प्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति में अब देशी शराब केवल कांच की बोतलों में उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार के इस पहल से कांच उद्यमियों के दिन बहुरेंगे। कांच नगरी के नाम से प्रसिद्ध फिरोजाबाद में रोजाना करीब पांच लाख से ज्यादा बोतलें शराब कंपनियों को आपूर्ति की जा रही है।

वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए लागू की गयी आबकारी नीति में देशी शराब की बिक्री सिर्फ कांच की बोतलों में ही करने का प्रावधान किया गया है। कांच की बोतलें बनाने वाले कारखानों में ऑटोमैटिक प्लांट पर देशी शराब की बोतलें बन रही हैं। फिरोजाबाद के सीताराम ग्लास वर्क्स, पूजा ग्लास वर्क्स, एडवांस ग्लास, मित्तल सिरेमिक, गीता ग्लास वर्क्स, नवीन ग्लास वर्क्स, मीरा ग्लास वर्क्स, एसआर ग्लास, जीएम ग्लास, आनंद ग्लास समेत डेढ़ दर्जन से अधिक कारखानों में कांच की बोतलें तैयार की जा रही हैं।

यूपी ग्लास मैन्युफैक्चरर सिंडिकेट के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल का कहना है कि प्रदेश सरकार के इस पहल से फिरोजाबाद के कांच उद्योग को पंख लगेंगे। उन्होंने कहा कि इससे शराब कंपनियों को भी फायदा होगा और सरकार को भी अधिक राजस्व मिलेगा।

देशी शराब के ट्रेटा पैक की विदाई

गौरतलब है कि प्रदेश में दो साल पहले तक देसी शराब की बिक्री प्लास्टिक की बोतलों में होती थी। इसके बाद असेप्टिक ब्रिक पैक (टेट्रा पैक) में इसकी बिक्री होने लगी थी। इसमें देशी शराब को कागज, प्लास्टिक और एल्यूमीनियम फ्वाइवर से तैयार पैकिंग में बेचा जाता है। प्रदेश सरकार की पहल के बाद अब ट्रेटा पैक की विदाई तय मानी जा रही है।

कंपनियों की बन रही बोतलें

रेडिको खेतान, इंडिया ग्लाइकोल, उन्नाव डिस्टलरी, वेब डिस्टलरी, रायल स्टैग, इंपीरियल ब्लू, ब्लैंडर स्प्राइड, रायल स्टैग, बेग पाइपर, रेड नाइट, पीटर स्काच, एरिटोक्रेट, बीयर मेक डबल नंबर वन, किंग फिशर सहित अन्य कंपनियों को कांच की बोतलें बन रही हैं।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com