ब्रेकिंग:

यूपीः कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 11 हजार, अबतक 283 लोगों की मौत

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातर बढ़ रहे है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हजार पहुंच गई है। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि राज्य में अभी तक कुल 10947 संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

इनमें से 6344 लोग इलाज के पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं 4320 संक्रिय मामले हैं। इन सभी लोगों का राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है और 283 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है।

प्रमुख स्वास्थ्य सचिव कहा कि रविवार को 13236 सैंपल की जांच हुई। यह अबतक की सर्वाधिक संख्या है। हम पहली बार 13 हजार के पार गए हैं। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही 15 हजार सैंपल की जांच भी करने लगेंगे। हमारी टीम इस दिशा में लगातार काम कर रही है। पांच-पांच के 1013 पूल जांच के लिए लगाए थे। जिनमें से 113 में पॉजिटिविटी पाई गई।

वहीं 10-10 के 183 पूल की जांच हुई है। जिसमें 21 में पॉजिटिविटी मिली। इन सभी की अब अलग से जांच की जाएगी। साथ ही बताया कि आशा वर्कर लगातार प्रवासियों की ट्रैकिंग का काम कर रही हैं। अभी तक 1389136 लोगों की ट्रैकिंग का काम हो चुका है। इसमें से 1299 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। इन सभी के सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोग लगातार आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐप से प्राप्त अलर्ट के आधार पर 67288 लोगों को कंट्रोल रूम से कॉल किया गया और उनके हालचाल पूछे गए। इनमें से 151 लोगों ने बताया कि वे कोरोना से संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है।

वहीं 76 लोगों ने जानकारी दी कि वे संक्रमित थे पर अब ठीक हो चुके है। जबकि 3245 लोगों ने कहा कि वे क्वारंटाइन में हैं। प्रदेश में समितियां लगातार काम कर रही हैं। अभी तक 8462782 घरों की निगरानी हो चुकी है। जिसमें कुल 43090178 लोगो की निगरानी की गई है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com