जहां दोपहर करीब 1 बजे टोपी पहने एक युवक गोल्ड लोन फर्म के आॅफिस में पहुंचा। उसने वहां एक महिला कर्मचारी से बातचीत कर अपनी सोने की चेन गिरवी रखकर लोन लेने की बात कही। इसी बीच तीन और बदमाश हेलमेट पहने गोल्ड लोन कंपनी के आॅफिस में आ गए।
इनमें एक बदमाश मैनेजर सत्यनारायण तोषनीवाल के केबिन में घुस गया। उसके कनपटी पर रिवॉल्वर लगाकर धमकाया और तिजोरी की चाबी मांगी। इंकार करने पर मारपीट की।
बदमाशों ने मैनेजर के केबिन में दराजों में तलाशी ली तो तिजोरी की चाबी मिल गई। इसके बाद टोपी पहने हुए बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर करीब 30 किलो सोना और छह लाख रुपए एक काले बैग में भर लिए। इसी दौरान मैनेजर टॉयलेट करने के बहाने अंदर गया।
इस बीच उसने सिक्यूरिटी अलार्म बजा दिया और फिर टॉयलेट के अंदर से ही पुलिस को सूचना दी। इस बीच अलार्म बजने से घबराए बदमाश वहां से भाग निकले। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी शुरु करवाई।