ब्रेकिंग:

युवक की गला रेतकर हत्या, गन्ने के खेत में पड़ा मिला शव, अज्ञात में मुकदमा दर्ज

रुड़की: रुड़की में ट्यूबवेल लगाने वाले मित्री की किसी ने गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों तलाश शुरू कर दी है। कलियर विधायक फुरकान अहमद ने भी अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। घटनाक्रम के अनुसार कोतवाली सिविल लाइंस के गांव शंकरपुरी निवासी सुदेश (45 वर्ष) पुत्र रूपचंद ट्यूबवेल के बोरिंग लगाने का काम करता था। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह करीब छह बजे सुदेश गांव में स्थित रविदास मंदिर में बैठा हुआ था।

इसी दौरान दो युवक बाइक पर आए और ट्यूबवेल ठीक कराने की बात कहते हुए उसे अपने साथ लेकर चले गए। इसके बाद करीब नौ बजे खेत की ओर जा रहे ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में सुदेश का शव पड़ा हुआ देखा। शव के गले में तार खींचे जाने का गहरा निशान पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने तुरंत मामले की जानकारी गांव के अन्य लोगों और पुलिस को दी। खेतों में शव मिलने की सूचना से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। जैसे ही मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को मिली तो घर मेें कोहराम मच गया। घर के हर सदस्य का रो रोकर बुरा हाल था।

मृतक की पत्नी देशो को जैसे ही पति की मौत की खबर मिली तो वह बेहोश होकर गिर गई। काफी देर बाद किसी तरह पीड़ित महिला को होश में लगाया। हालांकि कई घंटे तक पीड़ित महिला गुमशुम बैठी रही। उधर, सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जानकारी जुटाई। पुलिस ने शव का पीएम कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही परिजनों से मामले की जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि सुदेश को बाइक पर दो लोग बुलाने आए थे।
तहरीर में एक व्यक्ति का नाम भी उजागर किया गया है।

कोतवाली सिविल लाइंस प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की ओर से तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर अज्ञात में केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। बच्चों ने बताया कि उनके पापा सुबह चाय पीने के बाद यह कह कर गए कि वह अभी आ रहे रहे हैं। साथ ही बच्चों को नाश्ता तैयार रखने की बात कहकर गए थे। बच्चों ने पापा के लिए नाश्ता तैयार रखा हुआ था, लेकिन पापा तो नहीं आए उनकी मौत की खबर आ गई। बच्चों का बार बार यह कह रहे है कि पापा तुम कब आओगे।

Loading...

Check Also

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 5,000 से अधिक शैक्षणिक पद ख़ाली : केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरुवार (28 नवंबर) को राज्यसभा में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com