ब्रेकिंग:

मैन ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव की बदौलत मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को छह विकेट से हराया

इंडोर / लखनऊ : इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने स्लॉग ओवरों में क्रुणाल पंड्या (नाबाद 31, 12 गेंद) की आतिशी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब के जीत के सपने को धूमिल करते हुए उसे छह विकेट से हरा दिया. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मुंबई से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 174 रन बनाए.क्रिस गेल (50) और नंबर छह बल्लेबाज मारकस स्टोनिस ने नाबाद 29 रन बनाए. जवाब में  मुंबई इंडियंस ने 19 ओवरों में 4 विकेट पर एक ओवर बाकी रहते ही मुकाबला अपनी झोली में डाल लिया.अर्धशतक जड़ने वाले सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वास्तव में यह पांचवे विकेट के लिए रोहित और क्रुणाल के बीच नाबाद 56 रन की ही साझेदारी थी, जिससे किंग्स इलेवन पंजाब पस्त हो गया.

मुंबई को आखिरी तीन ओवरों में जीत के लिए 36 रन की दरकार थी. अश्विन ने 18वां ओवर मारकस स्टोनिस को थमाया. और इसमें मुंबई ने 20 रन बटोरे. इस ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर क्रुणाल पंड्या ने 2 चौके और 1 छक्का जड़कर पलड़ा मुंबई की तरफ झुका दिया.

मुंबई को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 16 रन बचे. और क्रुणाल ने एक और पहले ही मुंबई को जीत दिला दी. एंड्रयू ट्राई के फेंके इस ओवर में क्रुणाल ने 1 छक्का और दो चौके जड़ते हुए मैच मुंबई की झोली में डाल दिया. क्रुणाल ने सिर्फ 12 गेंदों पर नाबाद 31 रन जड़कर बहुत ही तेजी से मैच का रुख बदल दिया.

जब कोई भी टीम 175 रन के स्कोर का पीछा कर रही होती है, तो पावर-प्ले (शुरुआती 6 ओवर, 30 गज के घेरे के बाहर सिर्फ 2 फील्डर) का फायदा उठाना अनिवार्य है, लेकिन मुंबई इंडियंस ऐसा करने में नाकाम साबित हुई. शुरुआती 6 ओवरों में इंडियंस 1 विकेट पर सिर्फ 37 रन ही बना सके. लेकिन एक छोर पर सूर्यकुमार अपने अंदाज से और  नियमित अंतराल पर स्ट्रोकों से मुंबई इंडियंस के लिए आधार रखने में कामयाब रहे हैं. सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंदों पर 57 रन बनाए. और इन्होंने मुंबई की जीत में अहम रोल निभाया.

Loading...

Check Also

चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंक रहे हैं बीजेपी के मंत्री : संजय सिंह, सांसद आप

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली चुनाव के लिए वोटर लिस्ट को लेकर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com