ब्रेकिंग:

मैनपुरी में वृहद रोजगार मेले का आयोजन 01 अक्टूबर को होगा

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक मनाये जाने वाले सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद मैनपुरी में वृहद रोजगार मेला 01 अक्टूबर, 2022 को जिला प्रशासन मैनपुरी द्वारा निर्धारित समय एवं स्थान पर लगाया जायेगा। इसमें लगभग देश की विख्यात 50 कम्पनियॉ कक्षा-8 से लेकर उच्च शिक्षित युवाओं का चयन करेंगी। इस रोजगार मेले में आईटीआई, पॉलीटेक्निक, बीटेक, एमटेक तथा अन्य ट्रेडों में प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया जायेगा। यह जानकारी आज पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर को पूरे प्रदेश भर में सेवा पखवाड़े के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम जनता को जानकारी दी जायेगी। इसके अलावा उनकी समस्याओं का सुनवाई करके गुणवत्तापूर्ण समाधान कराया जायेगा। इसी क्रम में जनपद मैनपुरी में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक संचालित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न रचनात्मक गतिविधियॉ संपन्न कराई जायेगी।जयवीर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा एवं मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में युवाओं की ऊर्जा एवं प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण के कार्यों से जोड़ना है। इसके साथ ही उन्हें सम्मानजनक स्थान भी देना है। इसी के दृष्टिगत इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में देश की जानी मानी 50 कम्पनियॉ युवाओं का चयन करेंगी।

Loading...

Check Also

ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने कराया ट्रायल, बोट क्लब के पास से भरेगा उड़ान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com