ब्रेकिंग:

मेरठ रैली में अखिलेश की सुरक्षा में सरकार ने बरती कोताही: सपा

अशाेक यादव, लखनऊ। सपा ने पिछले दिनों मेरठ में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी की ओर से आयोजित जनसभा में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की सुरक्षा में कोताही बरतने का योगी सरकार पर आरोप लगाया है। सपा के प्रवक्ता फखरुद्दीन हसन चांद ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर यह मुद्दा उठाते हुये सरकार पर आरोप लगाया कि मेरठ रैली में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे।

उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव जी की मेरठ रैली में हमारे नेता की सुरक्षा के कोई इंतिजाम नहीं थे। सुरक्षा के नाम पर एक सीओ की ड्यूटी थी, वो भी नदारत थे। हसन ने कहा कि मंच के चारों तरफ से हजारों की भीड़ थी। लेकिन, व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम नहीं था।

उन्होंने सरकार से अखिलेश के लिये पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने की मांग करते हुये कहा, “समाजवादी पार्टी सरकार को चेतावनी देती है कि हमारे नेता की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे। साथ ही उन्होंने मेरठ की रैली में सपा अध्यक्ष की सुरक्षा में लापहरवाही बरते जाने की जांच कराने की भी मांग की।

हसन ने कहा, “डीजीपी उत्तर प्रदेश से निवेदन है कि पूरे मामले का संज्ञान लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायें। उल्लेखनीय है कि गत 7 दिसंबर को सपा-रालोद गठबंधन के तहत पहली रैली मेरठ में आयोजित की गयी थी।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com