ब्रेकिंग:

मेधावी छात्र के इलाज के लिए योगी ने दी 10 लाख की मदद

ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के शोध छात्र के इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियम शिथिल कर 10 लाख रुपये की मदद दी है और चिकित्सकों से छात्र के बेहतर इलाज की अपील की है।

दरअसल, आईआईटी रूड़की में मशीन लर्निंग एंड आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस विषय पर शोध कर रहे 27 साल के आशीष दीक्षित ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं जिनका इलाज लखनऊ पीजीआई में चल रहा है।

पिता अशोक दीक्षित ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गुहार लगाई थी कि इकलौते पुत्र के इलाज में 10 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं लेकिन दिमाग में रक्त के थक्के जमा होने और संक्रमण के कारण इलाज अभी और लंबा चलेगा।

चिकित्सकों ने 12 लाख रुपये का इंतजाम करने को कहा है। वनकर्मी अशोक दीक्षित का पत्र मिलते ही योगी ने मेधावी के इलाज के 10 लाख रुपये की मदद की और परिवार से खुद संपर्क कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

उन्होने पीजीआई को बेहतर इलाज और हरसंभव मदद के आदेश दिए। उधर, आईआईटी रूड़की के छात्रों ने आशीष के इलाज के लिए सोशल मीडिया कैंपेन शुरू किया है और अब तक दो लाख से ज्यादा रुपये जुटा लिए हैं।

सूत्रों ने बताया कि पिता के सरकारी सेवा में होने और छात्र को स्कालरशिप मिलने के चलते सरकारी मदद मिलने में अड़चन आ रही थी लेकिन प्रतिभाशाली छात्र पर आए संकट के समाधान के लिये मुख्यमंत्री ने नियम शिथिल कर सहायता राशि उपलब्ध कराई है।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com