अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को मेदांता अस्पताल में भर्ती श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। केशव प्रसाद मौर्य आज सुबह मेदांता हॉस्पिटल पहुंचे और महंत का आशीर्वाद लेने के साथ उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की।
महंत नृत्य गोपाल दास ने उप मुख्यमंत्री को आशीर्वाद देते हुये कहा कि उन सहित परिश्रमी कर्मठ व्यक्ति की देख रेख में अयोध्या सहित संपूर्ण धार्मिक नगरियां विकसित हों और वह अपनी प्राचीन परंपराओं को प्राप्त करे ऐसी शक्ति प्रभु प्रदान करें। उप मुख्यमंत्री ने महंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान शरद शर्मा महंत महेन्द्र दास, शिष्य जानकी दास त्यागी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि 84 वर्षीय महंत नृत्य गोपाल दास के गुर्दे और पेशाब में संक्रमण की शिकायत के बाद रविवार को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी हालत में सुधार देखने को मिल रहा है।