देवरिया । देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भाली चौर के समीप पढ़ने के लिए जा रहे एक छात्र को स्कूली बस ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और स्कूली वाहन को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही चालक की पिटाई कर दी। स्कूली वाहन सत्ता पक्ष के एक विधायक का बताया जा रहा है। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
रुद्रपुर कोतवाली के ग्राम भाली चौर के बाबा टोला निवासी सात वर्षीय राजकुमार राघव नगर स्थित मूकबधिर विद्यालय में पढ़ता था। बुधवार की सुबह वह स्कूल जाने के लिए निकला। इसी बीच गांव के सामने ही एक स्कूली वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
इसकी भनक लगते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने बस को रोक लिया और तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। लोगों के आक्रोश को देख बस में सवार स्कूली बच्चे कूद कर भागने लगे और अपनी जान बचाई। चालक की लोगों ने पिटाई कर दी। रुद्रपुर समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों को शांत कराया और शव को कब्जे में ले लिया।