
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर दिल्ली के आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकालने का प्रयास कर रहे हैं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी झड़प होती रही पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर फोन लगाकर सपा कार्यकर्ताओं को रोक दिया है।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी महानगर अध्यक्ष कलीम सिद्दीकी जिला महासचिव जिया चौधरी साजिद हसन शौकत अंसारी आदि नेता कार्यकर्ताओं के साथ राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर पहुंच गए हैं।
यहां पर जब ट्रैक्टर लेकर निकलने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई हालांकि पुलिस फोर्स ने सपाइयों को कॉलेज परिसर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी। सपा कार्यकर्ता रैली निकालने पर अड़े हुए हैं।
उधर सपा के वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा और पूर्व विधायक अनिल कुमार को पुलिस ने उनके घर के आसपास ही घेर रखा है पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान तक भी नहीं पहुंचने दे रही हैं।