ब्रेकिंग:

मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने भारतीय जनता पार्टी को निराशा और भय का प्रतीक बताया

मैसुरू :  कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उनके खिलाफ ‘‘मनगढंत’’ आरोप लगाने के लिए जिम्मेदार ठहराया और इसे ‘‘उनकी निराशा और भय का प्रतीक’’ बताया। सिद्दारमैया ने यहां पत्रकारों से कहा कि भाजपा ने उन्हें निशाना बनाया है क्योंकि वह एक मजबूत नेता के रूप में उभरे है।

भाजपा की कर्नाटक इकाई के नेताओं ने अगले वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ अपने अभियान के तहत भ्रष्टाचार समेत कई आरोप लगाये है जिसके बाद सिद्दारमैया की यह प्रतिक्रिया आयीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लोग चाहते है कि हमारी सरकार सत्ता में फिर से वापसी करे क्योंकि वे जानते है कि सिद्दारमैया ही चुनावी वादों को पूरा करते है। वे यह भी अच्छी प्रकार जानते है कि हमारी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, किसानों, महिलाओं, पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यकों के लिए कार्यक्रम लेकर आयी है।’’

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com