ब्रेकिंग:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर आज शाम गोरखपुर पहुचेंगे।

लखनऊ। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार से तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर रहेंगे। अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान वह रात्रिकालीन विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

CM योगी 20 फरवरी को मानसरोवर मंदिर में आयोजित देव-विग्रहों के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 21 को महाशिवरात्रि के मौके पर मुख्यमंत्री पीपीगंज स्थित भर्रोहिया के शिव मंदिर में पूजन करने जाएंगे।

इसी दिन महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की ओर से संचालित विद्यालय का लोकार्पण भी कर सकते हैं। हालांकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से संबंधित अभी प्रोटोकॉल नहीं आया है मगर प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है।

मंगलवार को सीडीओ हर्षिता माथुर ने सहजनवां के दोनों गांवों में विद्यालयों आदि का निरीक्षण कर तैयारियां जांची।

गोरखपुर के अन्य कार्यक्रम…

  • लर्निंग आउटकम परीक्षा, परिषदीय विद्यालयों में, सुबह 10.30 बजे से।
  • भारतीय राष्ट्रीय जनहित पार्टी का धरना, जिलाधिकारी कार्यालय पर, सुबह 10:30 बजे से।
  • दैनिक जागरण का हेलो डॉक्टर कार्यक्रम, जागरण कार्यालय में, सुबह 11:30 बजे से।
  • चंद्रकांति रमावती देवी आर्य महिला पीजी कॉलेज का वार्षिकोत्सव, कॉलेज परिसर में, सुबह 11:30 बजे से।
  • सवर्ण उत्थान समिति का धरना, जिलाधिकारी कार्यालय पर, सुबह 11.30 बजे से।
  • भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस सेवा दल का जुलूस, गांधी प्रतिमा, टाउन हाल से, दोपहर 12 बजे से।
  • कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व पूर्वी जोन प्रभारी सचिन नायक के साथ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की बैठक, पार्टी कार्यालय, ट्रांसपोर्ट नगर में, दोपहर बाद 12.30 बजे से।
  • रुद्र महायज्ञ एवं रुद्र पुराण कथा, मानसरोवर मंदिर, अंधियारी बाग में, दोपहर बाद दो बजे से।
  • माधव धाम संघ कार्यालय, गोरखनाथ में गुरुजी गोलवरकर की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, दोपहर बाद तीन बजे से।
Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com