अशोक यादव, लखनऊ: कोरोना महामारी का संकट से निपटने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लाॅकडाउन कर दिया गया है। जिसके चलते गरीब, श्रमिक और मजदूर वर्ग को दो वक्त की रोटी मिल पाना भी मुश्किल हो गया है। इन सभी कार्यों के लिए भारी भरकम धनराशि की आवश्यकता होगी।
Chief Minister Distress Relief Fund Account Details |
|||||||||||||||||||||
|
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश के संपन्न लोगों से सीएम रिलीफ फण्ड में स्वैच्छिक दान की अपील की है। सामाजिक संस्थाओं, उद्योगपतियों, कारोबारियों आदि से इस राहत कोष में अंशदान करने की अपील की गयी है।
मुख्यमंत्री के विशेष सचिव सुरेन्द्र सिंह ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को भी यह पत्र भेजा है।
पत्र में राहत कोष की पूरी डिटेल दी गयी है। पत्र मे विशेष सचिव ने बताया है कि महामारी से निपटने के लिए सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है। लाॅकडाउन से प्रभावित सभी मजदूरों, गरीब, वृद्ध और बुजुर्गों को आर्थिक सहायता भी दी जा रही है।