ब्रेकिंग:

मिलिंद देवड़ा ने ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा- पीएम मोदी का संबोधन भारत की बौद्धिक और सांस्कृतिक ताकत को दर्शाता है

मुम्बई: कांग्रेस के पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ह्युस्टन में हुए ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के लिए उनकी प्रशंसा की, इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद थे. पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी का संबोधन भारत की बौद्धिक और सांस्कृतिक ताकत (सॉफ्ट पावर डिप्लोमैसी) को दर्शाता है. मिलिंद देवड़ा की तारीफ के बाद प्रधानमंत्री ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया, ‘आपने मेरे मित्र स्वर्गीय मुरली देवड़ा जी की अमेरिका के साथ मजबूत संबंधों के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए बिल्कुल सही कहा है. वह दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत होता देखकर वाकई बहुत खुश होते.’इससे पहले मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मिलिंदा देवड़ा ने ‘हाउडी-मोदी’ कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी की तारीफ में ट्विटर पर लिखा था, ‘प्रधानमंत्री का ह्युस्टन संबोधन भारत की सॉफ्ट पावर डिप्लोमैसी का सबसे महत्वपूर्ण क्षण था. मेरे पिता मुरली भाई भारत-अमेरिका के गहरे संबंधों के शुरुआती शिल्पकारों में से एक थे. डोनाल्ड ट्रम्प की मेहमान नवाजी और भारतीय अमेरिकियों के योगदान को मान्यता देना हमें गौरवान्वित महसूस कराता है.’ पीएम मोदी ने देवड़ा के इसी ट्वीट को रीट्वीट किया और उनका शुक्रिया अदा किया. बता दें कि मिलिंद देवड़ा ने इस साल लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. मिलिंद 2004 से 2009 के बीच मुंबई दक्षिण से लोकसभा सांसद रहे थे. हालांकि दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस ने सोमवार को मोदी पर ह्युस्टन कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए ‘सक्रिय रूप से प्रचार’ करके किसी अन्य देश के घरेलू चुनावों में हस्तक्षेप नहीं करने की भारत की विदेश नीति के सिद्धांतों के उल्लंघन का आरोप लगाया था.

Loading...

Check Also

होमगार्ड्स मंत्री प्रजापति ने ₹ 63 करोड़ की लागत से बनने वाली 08 इकाईयों का किया शिलान्यास

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com