ब्रेकिंग:

मायावती ने सीएम योगी के बजट को बताया घिसापिटा और अविश्वसनीय

अशाेक यादव, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार के गुरुवार को पेश किये गये बजट को ‘घिसापिटा एवं अविश्वसनीय’ बताया। उन्होंने कहा कि गरीबी और बेरोजगारी से घिरे राज्य के लिये यह बजट किसी ‘अंधे कुएं’ के समान है।

मायावती ने उप्र के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा विधान सभा में बजट पेश किये जाने के बाद इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यूपी सरकार का बजट प्रथम दृष्टया वही घिसापिटा व अविश्वनीय और जनहित एवं जनकल्याण में भी खासकर प्रदेश में छाई हुई गरीबी, बेरोजगारी व गड्ढायुक्त बदहाल स्थिति के मामले में अंधे कुएं जैसा है, जिससे यहां के लोगों के दरिद्र जीवन से मुक्ति की संभावना लगातार क्षीण होती जा रही है।

उन्होंने बजट पर सोशल मीडिया के माध्यम से जारी प्रतिक्रिया में कहा कि यूपी के करोड़ों लोगों के जीवन में थोड़े अच्छे दिन लाने के लिए कथित डबल इंजन की सरकार द्वारा जो बुनियादी कार्य प्राथमिकता के आधार पर होने चाहिए थे, वे कहां किए गए। स्पष्टतः नीयत का अभाव है तो फिर वैसी नीति कहां से बनेगी। जनता की आंख में धूल झोंकने का खेल कब तक चलेगा?”

गौरतलब है कि खन्ना ने वित्तीय 2022-23 के लिये प्रदेश का 6.15 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित व्यय वाला बजट प्रस्ताव विधान मंडल के दोनों सदनों में पेश किया।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com