अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी को माफियावाद और आतंकवाद को पोषक करार देते हुये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता विनाश का खात्मा कर विकास के पक्ष में अपना समर्थन देगी।
जालौन जिले के तहसील मुख्यालय उरई में पार्टी प्रत्याशी गौरी शंकर वर्मा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये श्री नड्डा ने कहा कि यह चुनाव विकास बनाम विनाश और सुरक्षा बनाम असुरक्षा का है। सपा ने अपने शासनकाल में रेत माफिया, जमीन माफिया और आतंकवादियों को प्रोत्साहन देने का काम किया। सपा को अगर आतंकवाद का पर्यायवाची कहा जाये तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।
जेपी नड्डा ने कहा “ जहां पर समाजवादी पार्टी है वहीं पर गुंडागर्दी है। यह चुनाव विनाश को खत्म करके विकास करने का है।
असुरक्षा से सुरक्षा का माहौल पैदा कराने का है। गोरखपुर में बम ब्लास्ट में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को रिहा करने में मदद करना, रामपुर में बीएसएफ के जवानों पर हमला करने वाले आतंकवादियों को बचाना और उनको जमानत पर छोड़ना यह समाजवादी पार्टी के मुखिया का काम है।”
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा के नेता प्रत्याशी जो जेल में है या बेल पर हैं वहीं चुनाव लड़ रहे हैं। समाजवादी पार्टी में बेटियां सुरक्षित नहीं थी। चारों तरफ गुंडाराज स्थापित था। गरीबों की जगह पर भूमाफिया कब्जे कर रहे थे। गरीब परेशान था तथा उत्तर प्रदेश एक बीमारू राज्य के रूप में पहचाना जाता था मगर योगी आदित्यनाथ के सत्ता संभालने के बाद अब राज्य में चारों तरफ एक्सप्रेस वे बन हैं।
उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे कोई सड़क बनवाना नहीं है बल्कि पूरे क्षेत्र को विकास की गंगा से जोड़ने का काम करता है। स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मेडिकल कॉलेज दिए हैं। प्रधानमंत्री के आयुष्मान भारत के तहत सबसे अधिक स्वास्थ्य का लाभ उत्तर प्रदेश के लोगों को मिला। आज बेटियां सुरक्षित होकर सड़कों पर चल रही है।
श्री नड्डा ने कहा कि बेतवा और केन नदी को जोड़कर सिंचाई के संसाधन बढ़ाये जा रहे हैं। गरीबों को आवास दिए जा रहे हैं। यह सब विकास योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में दिखाई दे रहा है। आतंकवाद उत्तर प्रदेश से खत्म हो रहा है। माफियावाद पर लगाम लग रही है। प्रदेश में सपा की सरकार के समय में पांच साल में 300 दंगे हुए थे जबकि योगी आदित्यनाथ की सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ और उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त राज्य बन गया। अपराधी माफिया सभी दुबक गए हैं।