ब्रेकिंग:

मानसून सीजन में कम बारिश होने से सूखे के हालात का सामना कर रहे क्षेत्रों की रिपोर्ट तैयार करेगी सरकार

उत्तराखंड: इस मानसून में अब कम बारिश होने से सूखे के हालात का सामना कर रहे क्षेत्रों की रिपोर्ट भी तैयार होगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं। मानसून में तेज बारिश सहित अन्य आपदाओं से करीब 300 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। सीएम ने उत्तरकाशी सहित अन्य स्थानों पर आपदा से होने वाले नुकसान का आकलन 30 सितंबर तक शासन को उपलब्ध कराने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। सचिवालय में शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में आपदा प्रबंधन सचिव अमित नेगी ने बताया कि 15 जून से लेकर 14 सितंबर 2019 के बीच प्रदेश में आपदा से संबंधित 1124 घटनाएं हुईं। इन घटनाओं में 70 लोगों की मौत हुई, 73 घायल हुए और चार लोग लापता हुए। आपदाओं में 205 पेयजल योजनाओं, 29 बिजली की लाइनों को नुकसान पहुंचा। मुख्यमंत्री ने नुकसान का आकलन कर क्षतिपूर्ति, योजनाओं की मरम्मत पर हुए वास्तविक खर्च का ब्यौरा 30 सितंबर तक शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि 30 सितंबर तक यह जानकारी मिलने के बाद इसकी सूचना केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। सीएम ने कहा कि आपदा राहत, क्षतिपूर्ति और मरम्मत कार्य के लिए जिलाधिकारियों को 71 करोड़ रुपये पूर्व में उपलब्ध कराए गए थे। इसके अलावा उन्हें 30 करोड़ रुपये और उपलब्ध कराए गए हैं। सीएम ने सड़क, पुल, भवन आदि की मरम्मत के काम को तेजी से करने, आपदा प्रबंधन के तहत महिला मंगल एवं युवक मंगल दलों को भी प्रशिक्षण देने, गांवों में आपदा मित्रों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में आपदा के बाद सेब की फसल के बाजार तक न पहुंच पाने की समस्या का भी संज्ञान लिया और सेब को बाजार तक पहुंचाने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करने का आदेश दिया। सीएम ने घाट और थराली में राज्य आपदा मोचन बल की नियमित उपस्थित सुनिश्चित करने और संवार सुविधा से वंचित गांवों में डीएसटीपी की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। सीएम ने चारधाम यात्रा की स्थिति का भी जायजा लिया।

Loading...

Check Also

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 5,000 से अधिक शैक्षणिक पद ख़ाली : केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरुवार (28 नवंबर) को राज्यसभा में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com