लखनऊ। देश भर में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा बेहद चर्चा में छाया हुआ है। पूरी राजनीति माहौल गरमाई हुई है। इसके तहत शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे आशीर्वाद सभा में भाग लेने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं। उनके पहुंचते ही अयोध्या से लेकर लखनऊ तक बवाल बढ़ता नजर आ रहा है। महाराष्ट्र में यूपी और बिहारियों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर लोग उतरे सड़कों पर उतर आए हैं। वहीं सामाजिक संगठन ने हजरतगंज के जीपीओ के सामने शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका है।
सामाजिक संगठनों ने मांग रखते हुए कहा है कि उद्धव ठाकरे यूपी और बिहार के लोंगो से माफी मांगे। उसके बाद ही यूपी के अंदर कदम रखें। बता दें कि उद्धव ठाकरे के पहुंचते ही नगर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। मुख्य मार्ग पर बैरीकेटिंग कर दी गई है। दूसरी सड़कों से लोगों को मोड़ा जा रहा है। मुख्य सड़क प्रतिबंधित होने से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग अपने घर नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसके पहले उद्धव ठाकरे अपने चार्टर प्लेन से परिवार सहित अयोध्या पहुंचे। एयरपोर्ट पर शिवसैनिकों ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से वह पंचवटी होटल चले गए। जहां से वह लक्ष्मण किला जाएंगे। संतों संग आशीर्वाद सभा में हिस्सा लेंगे। समारोह को संबोधित करने के बाद शाम को 6.00 बजे मां सरयू की आरती करेंगे।