मुंबई: पुणे में एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना शुक्रवार पुणे-सोलापुर हाईव स्थित कदमवाक गांव की है. हादसे में मरने वाले सभी लोग यवत गांव के रहने वाले थे.हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि एक कार में सवाल 9 लोग यवत गांव की तरफ जा रहे थे. आशंका जतायी जा रही है कि कार की रफ्तार तेज रही होगी. इसी दौरान कार सवार ने नियंत्रण खो दिया और डिवाडर से टकराते हुये उछलकर पुणे की तरफ आ रहे ट्रक से जा टकराई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये.
हादसे में कार सवार सभी लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने हादसे में मरने वालों की पहचान यवत गांव के रहने वाले अक्षय भारत वैकर, विशाल सुभाष यादव, निखिल चंद्रकांत, नूर महमूद अब्बास दया, परवेज अत्तार, शुभम रामदास भिशे, अक्षय चंद्रकांत घिघे, दत्ता गणेश यादव और जुबेर अजीज मुलानी के तौर पर की है. पुलिस अधिकारी सूरज बंदगार ने कहा कि फिलहाल हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस ने हादसे में मरने वालों की पहचान यवत गांव के रहने वाले अक्षय भारत वैकर, विशाल सुभाष यादव, निखिल चंद्रकांत, नूर महमूद अब्बास दया, परवेज अत्तार, शुभम रामदास भिशे, अक्षय चंद्रकांत घिघे, दत्ता गणेश यादव और जुबेर अजीज मुलानी के तौर पर की है. पुलिस अधिकारी सूरज बंदगार ने कहा कि फिलहाल हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है.