ब्रेकिंग:

महाप्रबंधक ने दिलाई जन आदोलन की प्रतिज्ञा

राहुल यादव, प्रयागराज। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज @narendramodi  से एक ट्वीट के माध्यम से कोविड -19 पर एक “जन आंदोलन” की शुरुआत की। जन आंदोलन एक कम लागत एवं  उच्च तीव्रता वाला जागरूकता अभियान है, जिसमें सम्पूर्ण राष्ट्र के आमजन की भागीदारी से इसमें सभी मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुये जानकारी प्रसारित की जा रही है । इस अभियान में “सावधानियों के साथ अनलॉक” यानी कोविड -19 के अनुरूप उचित व्यवहार पर बल दिया जा रहा है। इसके तहत तीन प्रमुख संदेशों “मास्क पहने, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन, हाथों के हाइजीन का ध्यान रखें” को प्रचारित किया जा रहा है।  रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अध्यक्ष रेलवे बोर्ड, रेलवे बोर्ड के सभी सदस्यों, महाप्रबंधकों, मण्डल रेल प्रबंधकों  और रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और सार्वजनिक उपक्रमों आदि को “जन आन्दोलन” की शपथ दिलाई। 
इसके उपरांत  महाप्रबंधक उत्तर मध्य एवं उत्तर रेलवे राजीव चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को “जन आदोलन” की प्रतिज्ञा दिलाई।
उत्तर मध्य रेलवे कोविड -19 पर जन जागरूकता अभियान चलाने में अग्रणी रेलवे रहा है, और पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, डिजिटल डिस्प्ले, स्वचालित उद्घोषणा और सभी मीडिया प्लेटफॉर्मों द्वारा प्रचार के माध्यम से कोविड के अनुरूप व्यवहार के सम्बंध में जन जागरूकता हेतु समग्र प्रयास कर रहा है। इस महत्वपूर्ण अभियान के शुभारंभ के दौरान आज दिनांक 8 अक्टूबर 2020 को उत्तर मध्य रेलवे में आयोजित प्रमुख गतिविधियों के अंतर्गत मुख्यालय, तीन मंडल कार्यालयों, स्टेशनों और अन्य स्थानों पर 22924 यात्रियों, रेलवे कर्मचारियों और अन्य व्यक्तियों द्वारा जन आन्दोलन की शपथ ली गई;  09 कार्यालयों, 131 स्टेशनों और 02 ओरिजिनेटिंग विशेष ट्रेनों में पोस्टर व बैनर लगाये गये;  स्वचालित उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से 76 स्टेशनों पर कोविड संबंधी व्यवहार विषयक जागरूकता जिंगल आदि के माध्यम से सभी रेलवे कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्यों और यात्रियों के मध्य जनजागरूकता को प्रसारित किया। जनजागरुकता संदेश को दूर-दूर तक फैलाने और जमीनी स्तर तक इस अभियान के कार्यान्वयन के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है, जिसमें यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों आदि के लिए स्टेशनों एवं अन्य स्थानों पर नियमित रूप से प्रतिज्ञा का आयोजन शामिल है। स्टेशनों पर और ट्रेनों में पोस्टर, बैनर के अलावा डिजिटल डिस्प्ले के प्रावधान, कोविड -19 पर वीडियो क्लिप को भी दिखाया जाएगा। स्टेशनों और अन्य स्थानों पर स्वचालित उद्घोषणा प्रणाली का व्यापक उपयोग; नियमित प्रचार आदि के लिए सभी प्रकार के मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाएगा। 
 “डिजिटल संपर्क रहित हस्ताक्षर अभियान” और “कोविड -19 के अनुरूप  उचित व्यवहार प्रतिज्ञा कार्नर” जैसे प्रावधान के अभिनव प्रयास प्रयागराज जंक्शन पर किए जाएंगे। प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों और अन्य उपयोगकर्ताओं से प्राप्त प्रतिक्रिया के आधार पर उत्तर मध्य रेलवे के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी इनको लगाया जाएगा।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com