ब्रेकिंग:

महंगाई पर सरकार के जवाब से असंतुष्ट सपा ने सदन से किया वॉकआउट

लखनऊ। विधानसभा में लगातार सपा विधायकों का हंगामा और कार्यवाही का बहिष्कार जारी है। गुरुवार को भी सपा सदस्यों ने आजम खां की गिरफ्तारी सहित अन्य मुद्दों को लेकर सदन में हंगामा किया और फिर सदन से वाकआउट कर गए। सदन के बाहर मीडियाकर्मियों से मुखातिब नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने कहा, आज हमारी पार्टी ने नियम के तहत महंगाई को लेकर कार्य स्थगन का प्रस्ताव रखा। जिसमें हमने सरकार से प्याज का दाम 128 प्रतिशत तक बढ़ने, 1 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया बढ़ने और बिजली महंगी होने पर सवाल पूछा। सरकार के पास हमारे सवालों का कोई जवाब नहीं था। जिसके बाद हमारे विधायकों ने सदन से वाक आउट किया।

राम गोविंद चौधरी ने कहा, हाल ही में इस सरकार में 30 हजार करोड़ का घोटाला सामने आया है। प्रदेश में इतना बड़ा घोटाला पहले कभी नहीं हुआ। कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा अपनी गरिमा के विपरीत काम करते हैं। भाजपा झूठ बोलने में नंबर वन है। चौधरी ने कहा कि पूरी दुनिया में आज यूपी महिला अपराध में भी नंबर वन है। सपा विधायक दल के नेता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजम खां आज जेल में हैं। चौधरी ने कहा, कहने को न्यायालय है लेकिन इसके पीछे भी भाजपा सरकार का हाथ है।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com