ब्रेकिंग:

मनोरंजन उद्योग को बढ़ावा देगी दिल्ली सरकार, फिल्म नीति लाएंगे केजरीवाल

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार शीघ्र ही देश में अत्यधिक प्रगतिशील फिल्म नीति लेकर आएगी जिससे मनोरंजन उद्योग को बहुत प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा कि यह नीति अंतिम चरण में है तथा इससे शीघ्र ही मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलेगी।

उन्होंने कहा, ” विभिन्न राज्यों की फिल्म नीतियों का अध्ययन करने के बाद मैं मानता हूं यह सबसे प्रगतिशील फिल्म नीति होगी जो पूरे मनोरंजन उद्योग को बहुत प्रोत्साहन देगी।”

केजरीवाल ने कहा कि मनोरंजन उद्योग कोविड -19 महामारी के दौरान बहुत बुरे दौर से गुजरा और उसपर बहुत बुरी मार पड़ी एवं लोगों के सामने आजीविका के मुद्दे खड़े हो गये। उन्होंने उम्मीद जतायी कि चीजें बेहतर होंगी तथा मनोरंजन उद्योग एवं अन्य क्षेत्र पटरी पर लौटेंगे।

Loading...

Check Also

बेंगलुरु की छाया एम. वी. ने जीता एसबीआई लाइफ स्पेल बी सीजन 14 में ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’ का खिताब

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : मिर्ची की पहल पर भारत की सबसे प्रतिष्ठित स्पेलिंग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com