ब्रेकिंग:

मध्य प्रदेश : दो दिनों के दौरे पर इंदौर पहुंचे राहुल का हवाईअड्डे पर स्वागत , कमलनाथ और सिंधिया के साथ भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना से की दौरे की शुरुआत

लखनऊ/इंदौर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार से मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। विशेष विमान से इंदौर पहुंचे राहुल लगभग सवा ग्यारह बजे इंदौर हवाईअड्डे पर उतरे। वह उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करने के बाद दौरे की शुरुआत करेंगे।

हवाईअड्डे पर राहुल का स्वागत कांग्रेस नेताओं ने किया। वह वहां से उज्जैन के लिए रवाना हो गए। राहुल ने उज्जैन में भगवान महाकाल के मंदिर में दर्शन और पूर्जा-अर्चना की। इस समय कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ मौजूद थे।

बताते चलें कि मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर धार्मिक नगरी उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में प्रमुख सियासी पार्टियों के आलाकमान के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इससे पूर्व महाकाल के दरबार में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी पहुंचे थे।

तय कार्यक्रम के अनुसार, राहुल उज्जैन से रवाना होकर झाबुआ पहुंचेंगे, जहां वे कॉलेज ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे। राहुल इंदौर वापस आकर वहां शाम 5.45 बजे से रोड शो करेंगे। रोड शो के बाद वह राजवाड़ा चौक पर एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस के अनुसार, राहुल अपने दौरे के दूसरे दिन 30 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से दस बजे तक इंदौर रेडीसन में संपादकों, पत्रकारों, व्यापारी समुदाय एवं व्यवसायियों से चर्चा करेंगे। उसी दिन धार में और खरगोन में आमसभाओं को संबोधित करेंगे।

राहुल शाम 4.50 बजे महू पहुंचकर वहां अम्बेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और महू में ही नया दशहरा मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। वह शाम सात बजे सडक़ मार्ग से इंदौर पहुंचकर विशेष विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इन सभी कार्यक्रमों में प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ शिरकत करेंगे।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com