मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश में मतदान होने को अब केवल कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में सभी पार्टियों ने लोगों को लुभाने के लिए अपनी कमर कस ली है। सत्ता पर 15 साल से राज कर रही भाजपा पर जहां अपनी साख को बरकरार रखने का दबाव है। वहीं विपक्षी पार्टी सत्ता की चाबी को पाना चाहती है। इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक साक्षात्कार दिया है। जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर बात की है। शिवराज का कहना है कि पिछले तीन चुनावों की तुलना में इस चुनाव में कोई बहुत अतंर नहीं है। यह केवल धारणा का मामला है। उन्होंने बताया कि 2008 में भी लोग कह रहे थे कि भाजपा हार जाएगी लेकिन हमने 143 सीटों पर जीत दर्ज की और सत्ता में वापसी की। इस बार भी हम बहुत बड़े बहुमत से जीत हासिल करेंगे। कांग्रेस के पास कोई बड़ा मुद्दा नहीं है जबकि हम 15 सालों के विकास और कल्याणकारी कामों के आधार पर लड़ रहे हैं।
जब उनसे पूछा गया कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की तरह वह राम मंदिर के मामले पर क्यों नहीं बोल रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘मंदिर अपनी जगह है। मध्यप्रदेश में मुद्दा है विकास। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव: शिवराज सिंह चौहान ने कहा- हम विकास और कल्याणकारी कामों के आधार पर लड़ रहे विकास और विचार। हम लोगों के पास और ज्यादा विकास और अच्छी नीयत के वादे के साथ जा रहे हैं।’ पार्टी में दरार की खबरों को नकारते हुए उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी मेरे साथ है। ऐसा इसलिए लग रहा है क्योंकि कांग्रेस मुझे और मेरे परिवार को निशाना बना रही है। उनके पास असल में कोई मुद्दे नहीं हैं। टिकट बंटवारे के बाद राज्य में पैदा हुए तनाव को लेकर शिवराज ने कहा कि कांग्रेस में भी उतना ही असंतोष हैं। वहां ज्यादा बागी हैं। यह हर चुनाव में होता है। कुछ असंतुष्ट नेता अपनी नाराजगी व्यक्त करते हैं और हम उन्हें मना लेते हैं। हमने अपनी पार्टी के कई नेताओं को नामांकन पत्र वापस लेने के लिए मना लिया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या 30 सीटों के बागी उनका खेल बिगाड़ सकते हैं तो मुख्यमंत्री ने कहा कि बागी हमारी संभावनाओं को प्रभावित नहीं करेंगे। हम अपने विकास को लेकर मजबूत हैं। मेरा प्रचार अभियान चोटी पर है। हमारे पास पीएम नरेंद्र मोदी भी हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव: शिवराज सिंह चौहान ने कहा- हम विकास और कल्याणकारी कामों के आधार पर लड़ रहे
Loading...