अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें व अंतिम चरण के मतदान से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बड़ा देते हुए मतगणना में धांधली की आशंका जताई है। राकेश टिकैत का कहना है कि प्रदेश की कम से कम 70 सीटों पर हारे हुए उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण पत्र दिया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से उन जगहों की पहरेदारी करने की अपील भी की है, जहां वोटिंग के बाद ईवीएम रखी गई हैं।
किसान नेता राकेश टिकैत ने यह बात शनिवार को बुलंदशहर में पत्रकारों से बातचीत में कही। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर मतगणना में बेईमानी कराने की आशंका जताई। उन्होंने किसानों और अन्य मतदाताओं से अपील की कि वे मतगणना से एक रात पहले से काउंटिंग वाली जगह के आसपास जुटें। अपनी निगरानी में मतगणना कराएं।और अगर उन्हें बेईमानी होती दिखे तो शांतिपूर्वक दोबारा मतगणना कराएं।