ब्रेकिंग:

भ्रष्टाचार पर जब मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से मिलकर शिकायत की तो उन्होंने कहा कि ” तुम राजनीति छोड़ दो ” इस पर मैंने भी कहा कि ” आप मेरा इस्तीफा ले लो ” : सुरेश तिवारी , बीजेपी विधायक

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर अपने लोगों द्वारा ही आरोप लगाने का सिलसिला थम नहीं रहा। जहां पिछले कुछ समय से बीजेपी के ही कई सांसद औऱ विधायक उनकी कार्यशैली पर सवाल उठा चुके हैं वहीं अब एक और बीजेपी विधायक ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बरहज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक सुरेश तिवारी ने सरेआम मीडिया के सामने मुख्यमंत्री पर तानाशाही के आरोप लगाते हुए यह तक कह डाला कि सीएम भ्रष्ट अफसरों को तवज्जो दे रहे हैं और शिकायत करने पर कहते हैं कि राजनीति छोड़ दो।सुरेश तिवारी ने कहा कि यूपी सरकार में विधायकों की कुछ चलती नहीं है। सुरेश तिवारी ने मीडिया से कहा, ‘डीएम को लगातार कई बार फोन करने पर भी फोन नहीं उठता। यह बात जिलाध्यक्ष की जानकारी में भी है। अभी दो दिन पहले 35 अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है लेकिन देवरिया के भ्रष्ट डीएम और सीडीओ का तबादला नहीं हुआ। मैंने कई बार मुख्यमंत्री को पत्र लिखा देवरिया डीएम के बारे में लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां के जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी दोनों भ्रष्ट हैं। जब हमने मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत की तो उन्होंने कहा कि तुम राजनीति छोड़ दो। इस पर मैंने भी कहा कि आप मेरा इस्तीफा ले लो।’

विधायक सुरेश तिवारी ने योगी सरकार के राज्यमंत्री और देवरिया के रुद्रपुर क्षेत्र से विधायक जयप्रकाश निषाद पर भी आरोप लगाते हुए कहा, ‘इनके लोग पूरे क्षेत्र में अवैध तरीके से शराब का कारोबार करते हैं। अभी एक हफ्ते पहले ही मंत्री के गांव लक्ष्मीपुर के बीएसएनल भवन से 52 लाख की शराब पकड़ी गई थी, जिसमें पकड़ने वाले दरोगा को मंत्री के दबाव में लाइन हाजिर कर दिया गया। इस पूरे कारोबार में मंत्री का लड़का और उनके गुर्गे शामिल हैं। यहां निषाद समाज में घर- घर शराब बनती है और कहते हैं कि निषाद राज चल रहा है, यह ठीक नहीं है।’
बता दें कि इससे पहले भी कई सांसद और विधायक योगी आदित्य नाथ से नाराजगी जता चुके हैं। कुछ सांसदों ओर विधायकों ने सीएम योगी की शिकायत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठियां भी लिखी हैं। विधायकों और सांसदों के अलावा सरकार के ही कबीना मंत्री ओम प्रकाश राजभर भी योगी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं।
Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com