कोलकाता: बारिश भारत और श्रीलंका के बीच यहां चल रहे पहले टेस्ट मैच में ‘विलेन’ साबित हो रही है. बारिश के कारण ईडन गार्डंस पर पहले दो दिन का खेल बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. खराब मौसम के कारण दो दिन में केवल 32.5 ओवर का खेल ही संभव हो सका. दूसरे दिन का खेल समाप्त घोषित किए जाते समय टीम इंडिया का स्कोर 32.5 ओवर में पांच विकेट पर 74 रन था. चेतेश्वर पुजारा 47 रन और ऋद्धिमान साहा 6 रन बनाकर क्रीज पर थे. मौसम ने अब तक जिस तरह का मिजाज दिखाया है, उसके मद्देनजर मैच से कोई परिणाम निकलने की संभावना कम होती जा रही है. श्रीलंका की ओर से पहले दिन तीनों विकेट तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने लिए थे जबकि दूसरे दिन गिरे दोनों विकेट दासुन सनाका के खाते में गए। मैच के तीसरे दिन 42.1 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर छह विकेट खोकर 102 रन है. चेतेश्वर पुजारा (52 रन) तीसरे दिन आउट होने वाले बल्लेबाज हैं. ऋद्धिमान साहा 16 रन और रवींद्र जडेजा बिना 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
तीसरे दिन भारत ने पांच विकेट पर 74 रन से आगे खेलना शुरू किया. चेतेश्वर पुजारा ने स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ की गेंद पर चौका जमाकर अपना 16वां अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 108 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके जमाए. चेतेश्वर पुजारा (52 रन, 117 गेंद, 10 चौके) अर्धशतक पूरा करने के बाद ज्यादा देर नहीं टिके. उन्हें गमागे ने बोल्ड किया. उनके आउट होने से टीम इंडिया के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने के अभियान को बड़ा झटका लगा.
विकेट पतन: 0-1 (राहुल, 0.1), 13-2 (धवन, 6.2), 17-3 (विराट, 10.1), 30-4 (रहाणे, 17.2), 50-5 (अश्विन, 25.6), 79-6 (पुजारा, 37.2)
मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने तीन विकेट पर 17 रन से आगे खेलना प्रारंभ किया था. अजिंक्यरहाणे ज्यादा देर नहीं टिके और केवल चार रन बनाने के बाद आउट हो गए. उनका कैच मध्यम गति के गेंदबाज दासुन शनाका की गेंद पर विकेटकीपर डिकवेला ने लपका. चार स्थापित बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भारतीय टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने का सारा दबाव चेतेश्वर पुजारा पर आ गया था. भारतीय टीम का पांचवां विकेट रविचंद्रन अश्विन (4 रन, 29 गेंद) के रूप में गिरा, जिन्हें शनाका ने करुणारत्ने के हाथों कैच कराया.