ब्रेकिंग:

बोले राम माधव- जम्मू-कश्मीर की हर समस्या के लिए कांग्रेस जिम्मेदार, हटना चाहिए धारा 370

नई दिल्ली: लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कश्मीर पर दिये गये बयान का समर्थन भाजपा महासचिव राम माधव ने किया है. उन्होंने इस मुद्दे पर कहा कि अमित शाह ने संसद में शुक्रवार को जो कुछ भी कहा, वह ऐतिहासिक सत्य है. कश्मीर की समस्या नेहरू जी के नेतृत्व में स्वतंत्र भारत की पहली सरकार की नीतियों की देन है. इसने जम्मू-कश्मीर के लिए अलग दर्जे की मांग को जन्म देने का काम किया. जम्मू-कश्मीर में परेशानी के लिए कांग्रेस को अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.कश्मीर समस्या के लिए कांग्रेस द्वारा भाजपा-पीडीपी गठबंधन को जिम्मेदार ठहराने को लेकर राम माधव ने आगे कहा कि भाजपा गठबंधन सिर्फ 2.5 साल सत्ता में थी, जबकि कांग्रेस ने गठबंधन के माध्यम से या अपनी छद्म नीतियों के तहत दशकों तक यहां शासन किया.

यह वे लोग हैं जो आज कश्मीर में आपको दिखायी देने वाली हर समस्या के के लिए जिम्मेदार हैं.शुक्रवार को लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर समस्या के लिए पंडित नेहरु को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उन्होंने कश्मीर का वह हिस्सा जिसे पीओके कहा जाता है वह पाकिस्तान को दिया. आप लोग कहते हैं हम जनता को विश्वास में लिये बिना काम करते हैं, लेकिन नेहरुजी ने यह काम होम मिनिस्ट्री को भी विश्वास में लिये बिना किया, इसलिए कांग्रेस हमें इतिहास ना सिखायें. हम पाकिस्तान में आतंकवाद की जड़ों का खात्मा करेंगे, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक आत्मरक्षा में की गयी कार्रवाई है.

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com