ब्रेकिंग:

बेकाबू कोरोना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोविड पॉजिटिव

अशाेेेक यादव, लखनऊ। देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना के मामले रोजाना नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। जिसकी चपेट में अब नेता, अभिनेता और मंत्री भी आने लगे है। बीते दिनों यूपी सरकार की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण का कोरोना संक्रमण से निधन की खबर आने के बाद आज रविवार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।जिसके बाद उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है

जिसे अमित शाह ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा है, कि ”कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।

अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शाम 4.24 मिनट पर मेदांता अस्पताल में भर्ती किए गए। उन्हें मेदांता के 14वें फ्लोर पर रूम नंबर 4710 में रखा गया है। डॉक्टर सुशीला कटारिया की निगरानी में उनका इलाज चलेगा।

Loading...

Check Also

यूपी एनसीसी वर्ष 1857 में शहीद सैनिकों एवं नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए चलाएगा साइकिल अभियान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय गणतंत्र के 75वें वर्ष में, यूपी एनसीसी निदेशालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com