देहरादून: बुद्ध पूर्णिमा के मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केदारनाथ पहुंच गए हैं. यहां पहुंच कर उन्होंने बाबा केदार की आरती में हिस्सा लिया. इस मौके पर उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे. केदारनाथ में कई गुफाएं बनाईं गईं हैं. इनमें रुकने और ध्यानादि करने के लिए सारी व्यवस्थाएं की गई हैं. प्रधानमंत्री इन गुफाओं का निरीक्षण करेंगे. शनिवार का पूरा दिन पीएम मोदी केदारनाथ में ही बिताएंगे और मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे. इसके बाद 19 मई, रविवार को यानि कल वे यहां से बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए रवाना होंगे.केदारनाथ धाम में पांच कृत्रिम गुफाएं इस साल बनाई जानी है. इनमें से एक तैयार हो चुकी है. तीर्थाटन के दौरान रुकने और साधना के लिए ये गुफाएं बनाई गई हैं. इनमें बाथरूम टॉयलेट से लेकर सब सुविधाएं हैं. बस इन्हें बाहर से गुफा का रूप दिया गया है.पीएम मोदी पिछले पांच सालों में चौथी बार केदारनाथ आए हैं. इस दौरान वे गुफा में रुकेंगे नहीं ,सिर्फ गुफा निर्माण कार्यो का अवलोकन करेंगे. पीएम के रुकने का प्रबंध अन्य रेस्ट हाउस में किया गया है. पीएम मोदी का इन दो दिनों के कार्यक्रम का शेड्यूल कुछ इस तरह रहेगा.
बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी, कल बद्रीनाथ के लिए होंगे रवाना
Loading...