ब्रेकिंग:

बीजेपी सरकार ने अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है , वर्तमान सरकार जुमला सरकार साबित हुई : डॉ. मनमोहन सिंह

सू भा , लखनऊ / नई दिल्ली: कांग्रेस महाधिवेशन के आखिरी दिन अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर प्रस्ताव पास किए गए. अधिवेशन में मोदी सरकार की नीतियों पर कांग्रेस के नेताओं ने जमकर हमला बोला. यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जहां शनिवार को मोदी सरकार को अहंकार में डूबी हुई बताया तो आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने मोदी सरकार की विदेश नीति की आलोचना करते हुए उसे विभाजनकारी बताया. वहीं करीब 11.3 बजे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी भाषण की शुरुआत की और मोदी सरकार की सभी नीतियों पर चुन-चुन कर प्रहार किया. मनमोहन सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी के दिशा-निर्देशन में यूपीए सरकार ने बहुत कुछ हासिल किया. वर्तमान सरकार जुमला सरकार साबित हुई। 
पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के भाषण की बड़ी बातें
  1. भारत आज दोराहे पर खड़ा है. हमारे पास मौका है लेकिन चुनौतियां भी बहुत हैं. कांग्रेस पार्टी देश के भविष्य के लिए नए रास्ते खोजेगी. बीजेपी सरकार ने बहुत बड़े-बड़े वादे किए थे.
  2. पीएम मोदी ने खुद ही कहा कि वह किसानों की आय को दोगुनी कर देंगे. उसके लिए विकास दर 12 फीसदी चाहिए लेकिन जो मौजूदा हालात हैं, इस विकास दर के बारे में तो सोचा ही नहीं जा सकता है. बीजेपी सरकार ने अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है.
  3. रक्षा खर्च हमारी जीडीपी का 1.6 फीसदी भी नहीं है. यह हमारी सुरक्षा जरूरतों को लेकर भी बड़ी चुनौती है.
  4. पाकिस्तान की ओर से फैलाया जा रहा आतंकवाद किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता है.पाकिस्तान को अगाह करना चाहिए कि उसकी करतूत शांति और समृद्धि के लिए खतरा है.
  5. बीजेपी जम्मू-कश्मीर में स्थिति को संभाल नहीं पाई है. ऐसे हालात पहले कभी नहीं थे. बीजेपी ने राज्य में जो सरकार बनाई है उसके दो धड़े एक-दूसरे खिलाफ काम कर रहे हैं. वहां का माहौल लगातार बिगड़ रहा है.
  6. आज भारत जो कुछ भी है उसे कांग्रेस पार्टी ने बनाया है. इसने आजादी के संघर्ष की अगुवाई की और स्वतंत्रता के बाद देश को विकास की ओर ले जाने के लिए दिशा दी. आज हमारे विकास और सामाजिक न्याय को आगे ले जाने की चुनौती है.
Loading...

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 6.4 किलोमीटर लंबी जेड – मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गांदरबल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com