ब्रेकिंग:

बीजेपी को रोकने के लिए हम सपा के साथ हाथ मिलाने को तैयार हैं: संजय सिंह

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव में अंतिम चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होनी है। मतदान से पहले आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, अगर बीजेपी को बाहर रखने के लिए आम आदमी पार्टी की जरूरत पड़ी तो वे सपा से हाथ मिला सकते हैं।

सिंह ने कहा, अगर यूपी में चुनाव नतीजों के बाद हमें बीजेपी को रोकने के लिए सपा में जाने की जरूरत पड़ती है। तो हम सपा के साथ हाथ मिलाने को तैयार हैं।

सांसद ने कहा, पंजाब में हमारी सरकार बन रही है, उत्तराखंड और गोवा में भी सकारात्मक परिणाम आएगा। आप की राजनीति लोगों तक पहुंच रही है, यह धारा के विपरीत काम है पर हो जाएगा। उन्होंने कहा, आप पी में पकड़ बना रही है, लोग अब विकास के नाम पर वोट दे रहे हैं। यूपी को कास्ट पॉलिटिक्स से ऊपर उठना होगा।

सिंह ने कहा, यह हमारी उपलब्धी है कि सारी पार्टियां हमारे घोषणापत्र की नकल कर रही हैं। चाहें वह 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा हो या कुछ और।

उन्होंने कहा, बीजेपी को लगता है कि उनके अलावा सब गद्दार हैं। सांसद ने कहा, सीएम खुद को बाबा बुलडोजर कहलवा कर खुश हो रहे हैं। ऐसे में कहां आएगा रोजगार। पूरी मशीनरी सड़ गई है। इस राजनीति से यूपी का भला नहीं होना है।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com