ब्रेकिंग:

बिहार-यूपी के युवाओं पर कमलनाथ के बयान पर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर साधा निशाना

नई दिल्ली: बिहार और उत्तरप्रदेश के लोगों के कारण मध्य प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ने संबंधी मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर तीखा प्रहार करते हुए भाजपा ने मंगलवार को कहा कि यह कांग्रेस के दोहरे चरित्र एवं विभाजनकारी चेहरे को दर्शाता है. उसने कहा कि बिहार एवं उत्तर प्रदेश के मेहनतकश लोग देश की समृद्धि में योगदान देते हैं. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि कमलनाथ का जन्म तो कानपुर में हुआ है. ऐसे में उन्हें इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों का उद्योग चलाने समेत अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान है, लेकिन कांग्रेस का यह दोहरा चरित्र रहा है. वह कहती कुछ है, करती कुछ और है. विजयवर्गीय ने कहा कि इस तरह के समाज को बांटने वाले बयान देने की बजाय कमलनाथ को जनता के कल्याण पर ध्यान देना चाहिए.

वहीं, उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का यह बयान कांग्रेस के दोहरे चरित्र एवं विभाजनकारी चेहरे को दर्शाता है. कांग्रेस टुकड़ों की राजनीति करती है, जबकि भाजपा समग्रता की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के बारे में कमलनाथ का बयान इन राज्यों के कर्मठ लोगों के पुरुषार्थ को ठेस पहुंचाता है. उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों का राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान है. बिहार से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढी ने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. यहां के लोगों विभिन्न राज्यों एवं देश के स्तर पर महत्वपूर्ण पदों पर योगदान दे रहे हैं. यहां के मेहनतकश लोगों के योगदान की सभी को सराहना करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश देश से अलग नहीं है. इसी प्रकार से मध्य प्रदेश के लोगों का भी राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान है. इसी समग्र भाव से राष्ट्र प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता है, यह सभी को समझने की जरूरत है. खबरों के अनुसार, कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सोमवार को कहा था कि मध्य प्रदेश में ऐसे उद्योगों को छूट दी जायेगी, जिनमें 70 फीसदी नौकरी मध्य प्रदेश के लोगों को दी जायेगी. उन्होंने कहा था कि बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के लोगों के कारण मध्य प्रदेश में स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं मिल पाती है.

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com